India vs New Zealand, 3rd T20I : Sehwag hails Rohit Sharma after his Super Over Show| Oneindia Hindi

2020-01-29 2

Rohit Sharma's electrifying performance with the bat during India's win vs New Zealand on Wednesday in Hamilton prompted the cricket fraternity to shower praise on the opening batsman. Virender Sehwag was not one to be left behind as he made use of a 'Sacred Games' reference to admire Rohit's effort. "Aisa lagta hai apunich Bhagwan hai ! So fit for #RohitSharma the way he has made impossible tasks possible."wrote Sehwag.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले तो मैदान पर चौके-छक्के लगाते थे. लेकिन, रिटायमेंट के बाद सोशल मीडिया पर भी खूब छक्के लगा रहे हैं. आए दिन सहवाग का अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ मजेदार बातें लिख जाते हैं. जो चर्चा का केंद्र बन जाता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद सहवाग ने रोहित शर्मा के बारे में जबरदस्त बात कही है. सैक्रेड गेम्स के डायलॉग को दोहराते हुए सेहवाग ने रोहित शर्मा के बारे में लिखा है, " कभी कभी लगता है अपुनिच भगवान है. " सहवाग के इस ट्वीट का मतलब ये है कि कभी कभी लगता है रोहित ही भगवान है. गौरतलब है कि हैमिलटन में शर्मा जी का बल्ला खूब चला.

#IndvsNZ #TeamIndia #RohitSharma